लखनऊ। शीर्ष वरीय यूपी के सानिध्य द्विवेदी, दूसरी वरीय फैज अली किदवई, रोहिन राज व रेयान अजीज खान ने आल इंडिया आइटा अंडर-14 टेनिस चैंपियनशिप सीरीज में आज खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली।
एलपीजी टेनिस अकादमी के कोर्ट पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में प्रथम वरीय बिहार की परी सिंह, यूपी की अरूधंती डागुर व राइसा कमल और दिल्ली की मानवी राठी ने स्थान सुरक्षित किया।
बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल में रेयान अजीज खान (यूपी) ने अथर्व कपूर (यूपी) को 6-2, 2-6, (11-9) से, रोहिन राज (यूपी) ने आरव भास्कर (यूपी) को 6-1, 6-2 से, दूसरी वरीय फैज अली किदवई (यूपी) ने क्षितिज राज सिन्हा (यूपी) को 7-5, 6-1 से और शीर्ष वरीय सानिध्य द्विवेदी (यूपी) ने ऋषि यादव (यूपी) को 7-6(10-8), 6-1 से हराया।
बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रथम वरीय परी सिंह (बिहार) ने संस्कृति गौतम (यूपी) को 7-5, 6-2 से, अरुंधति डागुर (यूपी) ने प्राची भारद्वाज (बिहार) को 7-6(7-4), 6-4 से, .रायसा कमल (यूपी) ने श्रणन्या श्रीवास्तव (यूपी) को 6-0, 6-1 से और मानवी राठी (दिल्ली) ने दूसरी वरीय आइरा (यूपी) को 6-4, 2-6(10-5) से हराया
Comments